मातृभाषा उन्नयन संस्थान के प्रकल्प हिन्दीग्राम द्वारा 26 दिसंबर, 2017 को ‘शिक्षालय की ओर चले हिन्दीग्राम’ अभियान आरम्भ किया गया, जिसके अंतर्गत विद्यालओं में हिन्दीग्राम द्वारा विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा की महत्ता समझाते हुए हिन्दी में हस्ताक्षर करने के लिए प्रेरित करना व हिन्दी प्रचार आदि कार्य आयोजित किए जाते है। इस अभियान के अंतर्गत विद्यालयों / महाविद्यालयों में कार्यशाला, व्याख्यान, प्रतियोगिता इत्यादि आयोजित कर बच्चों के बीच हिन्दी की महनीयता को तैयार किया जाता है।