ख़बर हलचल न्यूज़

ख़बरों को खोजना, ख़बरों तक पहुँचना, उसकी विश्वसनीयता की पड़ताल करना और फिर जनता के आँगन में उसे परोसना, यही सब होता है मीडिया के बाग़बान में। समाचार शब्द  ‘सम+आचरण’ का सम्मिलित रूप है यानी समान आचरण। सभी के प्रति समान आचरण बरतते हुए, स्वयं निष्पक्ष रहते हुए सूचनाओं को तार्किक और पुष्टता के साथ साझा करना ख़बर या समाचार कहलाता है।

       इसी उद्देश्य के साथ वर्ष 2014 के जनवरी माह में  ‘ख़बर हलचल न्यूज़’ बतौर वेब चैनल आरम्भ हुआ। ख़बर हलचल न्यूज़ अब तक साप्ताहिक अख़बार तक की यात्रा तय कर चुका है।

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने बतौर संपादक वेब पत्रकारिता के नए अध्याय को बुनना आरम्भ किया, जिससे अब तक लगभग 100 से अधिक पत्रकार देश के सभी राज्यों से जुड़े और ख़बरों को जनता तक पहुँचाने लगे। लगभग एक मिलियन से अधिक पाठकों का प्यार ख़बर हलचल न्यूज़ को लगातार मिलता है। सेंस समूह मीडिया जगत मे पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहा है, इसी तारतम्य में आधुनिक व्यवहार और भविष्य की संभावनाओ से ओतप्रोत इंटरनेट युग के मद्देनज़र ‘ऑनलाइन न्यूज़ चैनल’ ख़बर हलचल न्यूज़ की शुरुआत की और सफलता के नए अध्याय बुने। इसी तरह जनमानस का विश्वास और प्रेम नित नए आयाम तय करने में समाचार चैनल को सबलता प्रदान कर रहा है।

       विशुद्ध रूप से सूचनाओं के जाल में से राजनीति, विधि, खेल, स्वास्थ्य, मनोरंजन, फ़िल्म जैसे मुद्दों पर मुखर आवाज़ उठाते हुए हम ख़बरें तैयार करते हैं। हम ख़बरों को प्रेस नोट आधारित नहीं बल्कि पड़ताल आधारित तैयार करते हैं। क्योंकि हम हिन्दी में ख़बरों की दुनिया का नेतृत्व करने का प्रयास कर रहे हैं।

हमारी टीम, जिसमें गाँवों तक फैले संवाददाता, पत्रकार, संपादक, वीडियो और ऑडियो एडिटर, डिज़ाइनरों और डेटा एनालिस्ट्स की एक टीम है, जिन्होंने देश की बेस्ट न्यूज़ टीमों के साथ काम किया है। हमारे पास बेहतरीन लोग हैं, जिन्होंने सालों से तपकर अपनी क़लम की धार को तेज़ किया है और आज एक निडर न्यूज़रूम का नेतृत्व करते हैं।

एक न्यूज़रूम के रूप में, हम विशेष रूप से अलग हैं, हम ख़ास तौर पर विविधता का ख़्याल रखते हैं और समावेशिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। ख़बरों को सामने लाने के लिए हम स्थानीय लोगों का सहारा लेते हैं।  देश के नामी लेखक हमारे लिए लिखते हैं और हम अपनी साइट पर विविधता को बनाए रखते हैं।

हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ के लिए हम एक प्लेटफ़ॉर्म हैं और हम भारत के सबसे दूर-दराज के इलाकों से ख़बर लाने की कोशिश करते हैं।